Social Links
HomeNewsरियासी में बादल फटने के बाद भूस्खलन: महोरे इलाके में घर ढहने...

रियासी में बादल फटने के बाद भूस्खलन: महोरे इलाके में घर ढहने से परिवार के 7 लोगों की मौत

रियासी (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के महोरे इलाके के बद्दर गाँव में शुक्रवार रात अचानक भूस्खलन (लैंडस्लाइड) के कारण एक परिवार के सात सदस्य मलबे में दबकर मौत के घाट उतरे। यह हादसा तब हुआ जब उनके मिट्टी के घर पर बादल फटने के चलते मलबा गिर गया।

माहौर के विधायक मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि परिवार के सदस्य सो रहे थे जब भूस्खलन आया, जिससे पूरा घर ढह गया और लोग मलबे में दब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और सभी सात शव बाहर निकाले।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है: नजीर अहमद, वज़ीरा बेगम, बिलाल अहमद, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद मुबारक और मोहम्मद वसीम।

Rate this News:
Share
Trending