Social Links
HomeJammu and Kashmirउपराज्यपाल ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जम्मू-कश्मीर के पहले हज यात्रियों...

उपराज्यपाल ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जम्मू-कश्मीर के पहले हज यात्रियों के जत्थे को रवाना किया

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर एयरपोर्ट से जम्मू-कश्मीर के पहले हज जत्थे को रवाना किया। इस वर्ष UT से कुल 3622 यात्री हज पर जाएंगे। उपराज्यपाल ने यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और पवित्र यात्रा की सफलता के लिए सभी एजेंसियों की सराहना की।

श्रीनगर, 4 मई: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से केंद्र शासित प्रदेश के पहले हज यात्रियों के जत्थे को रवाना किया।

उपराज्यपाल ने यात्रियों से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकी यात्रा के सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण होने की कामना की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि तथा सभी लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने कहा, “पवित्र हज यात्रा पर जा रहे सभी यात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिव्य यात्रा ईश्वर का बुलावा होती है और हर किसी का एक आजीवन सपना होता है। केंद्र सरकार तीर्थयात्रियों की भलाई और इस पवित्र यात्रा के लिए सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इस वर्ष, जम्मू-कश्मीर से लगभग 3622 श्रद्धालु हज यात्रा करेंगे। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 4 मई से 15 मई 2025 के बीच कुल 11 फ्लाइट्स संचालित होंगी, जो लगभग 3132 हज यात्रियों (J&K से) और लद्दाख से 242 यात्रियों को सऊदी अरब पहुंचाएंगी।

हज यात्रियों का स्वागत जेद्दा में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा किया जाएगा। उपराज्यपाल ने इस पवित्र यात्रा के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों की सराहना भी की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री धीरज गुप्ता, डिविज़नल कमिश्नर श्री विजय कुमार बिधुरी, आईजीपी कश्मीर श्री विधि कुमार बर्डी, बडगाम के डिप्टी कमिश्नर श्री अक्षय लाबरू, हज कमेटी के सदस्य और एयरपोर्ट अथॉरिटी तथा नागरिक एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Rate this News:

जम्मू ऑब्ज़र्वर से जुड़े रहें और जम्मू और कश्मीर, भारत, मनोरंजन, खेल, दुनिया, व्यापार, स्वास्थ्य, और टैकनोलजी जैसे वर्गों की ताज़ा खबरें और गहराई से विश्लेषण पाएं।

शेयर
ट्रेंडिंग