जम्मू – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force – CRPF) ने 41वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल मुनीर अहमद (Munir Ahmad) को सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। मुनीर पर आरोप है कि उन्होंने एक पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) से शादी की और इस बात को अधिकारियों से छुपाया। यही नहीं, वीजा समाप्त होने के बाद भी उन्होंने पत्नी को भारत में अपने पास रखा, जो सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
सीआरपीएफ प्रवक्ता का बयान
सीआरपीएफ के प्रवक्ता और उप महानिरीक्षक एम. दिनाकरन (DIG M. Dhinakaran) ने कहा कि “उनका व्यवहार सेवा नियमों और राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिहाज़ से नुकसानदायक पाया गया।”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मामला सामने आया
जांच में सामने आया कि मुनीर और मीनल खान (Meenal Khan) ने 24 मई 2024 को वीडियो कॉल (Video Call Nikah) के जरिए निकाह किया था, लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने विभाग को नहीं दी।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश जारी किया था। इसी प्रक्रिया में खुलासा हुआ कि मीनल अब भी भारत में मौजूद हैं और वे मुनीर की पत्नी हैं।
मुनीर के इस कृत्य को सुरक्षा एजेंसियों ने “संदिग्ध और नियमों के विपरीत” मानते हुए, बिना किसी आंतरिक जांच के ही उन्हें बर्खास्त कर दिया।