बिहार – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अपनाया है। बिहार के पूर्वी चंपारण के ढाका में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत और तर्क का वक्त अब गुजर चुका है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान कभी ये मानने को तैयार नहीं होगा कि उसकी सरज़मीं से आतंकी भारत में घुसकर मासूम लोगों की जान ले रहे हैं। इसलिए अब इमोशंस की जगह ज़िम्मेदारी से कदम उठाने का समय है। अब जवाब देने का समय है, चुप रहने का नहीं।”
हर कुछ महीनों में आते हैं आतंकी, मारकर चले जाते हैं
ओवैसी ने कहा कि आतंकवादी हर 2 से 6 महीने में भारत में घुसपैठ करते हैं, सैनिकों, CRPF जवानों और निर्दोष नागरिकों की हत्या करके भाग जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी भारत सरकार के हर उस फैसले का समर्थन करती है, जो आतंकवाद के खिलाफ उठाया जाता है।
फेल्ड स्टेट’ करार दिया पाकिस्तान को
पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ओवैसी ने कहा कि यह एक कायराना हरकत थी, और उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान को ‘फेल्ड स्टेट’ करार देते हुए कहा कि अब भारत को ऐसा कदम उठाना चाहिए कि भविष्य में पाकिस्तान भारत की धरती की ओर आंख उठाकर देखने से पहले 100 बार सोचे।
“नफरत नहीं, मोहब्बत चाहिए” — शहीद की पत्नी हिमांशी का जिक्र
ओवैसी ने भारतीय नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पति को खो दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत की कोई बात नहीं की।
उन्होंने कहा, “हिमांशी का संदेश उन लोगों के लिए है जो देश के भीतर नफरत और सांप्रदायिक ज़हर फैला रहे हैं। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए कि देश को नफरत से नहीं, अमन और मोहब्बत से मज़बूती मिलती है।”
ओवैसी ने अंत में कहा कि जो लोग देश के अंदर जहर घोलने का काम कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि वे पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के चेहरों पर मुस्कान ला रहे हैं — और अब वक़्त आ गया है उस मुस्कान को हमेशा के लिए मिटा देने का।